मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि0)
प्रिय व्यापारी साथियों,

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि0) सम्पूर्ण मेरठ के प्रगतिशील अग्रणी सर्राफा वयवसायियों की संस्था है। हमारी संस्था गत 80 वर्षो से मेरठ के सर्राफा कारोबारियों की समस्याओं का समाधान करती आ रही है। गोल्ड कंट्रोल का समय रहा हो या ज्वैलरी पर एक्साइज डयूटी लगाने का केंद्र सरकार का निर्णय हो, हमारी एसोसिएशन ने देश व प्रदेश की अन्य ज्वैलर्स संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन कानूनों का डटकर विरोध किया। वर्तमान में भी 20 कैरट स्वर्णाभूषणों की हॉलमार्किंग के पुनः अनुमोदन के लिये। हम भारत सरकार के उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के साथ लगातार संघर्षरत हैं।

आज के इस आधुनिक टेक्नोलाजी के युग में प्रत्येक प्रगतिशील व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट फोन है जिसके द्वारा वह दुनिया भर की सम्पूर्ण जानकारी पल भर में प्राप्त कर लेता है। समय के साथ-साथ अपनी कार्यपणाली में परिवर्तन करने की इच्छा शक्ति के परिणामस्वरूप हमने अपनी एसो0 का एक मोबाइल एप तैयार कराया है जोकि आपके समक्ष है।

इसको बनाने में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो0 रजि(0) ने TECHIVE कम्पनी के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है ।

श्री आकाष प्रकाश मागलिक एवम श्री संदीप अग्रवाल ने इस मोबाइल एप्प को आपके लिए उपयोगी बनाने हेतु बहुत से उपयोगी परिवर्तन समय - समय पर कराये, आगे भी हम आपकी सुविधानुसार आपके सुझाव लेकर मोबाइल एप को अधिक उपयोगी बनाने को तत्पर है । आप आपने सुझाव Notification मे जाकर या फोन पर दे सकते है ।

  • आप सब को गर्व होना चाहिए कि भारतवर्ष मे कोई एक ज्वैलरी संस्था सर्वप्रथम सीधे मोबाइल एप से आपस मे जुडने जा रही है|
  • जिसमे हमे मेरठ के सोना , चाँदी, आभूषण के मुल्य
  • Notice Board पर अपनी मीटिंग या अन्य कार्यवाही की सुचना
  • अन्य व्यापार से सम्बन्धित सूचना।
  • किसी भी तरह की अफवाह के बारे मे सही सुचना।
  • अपने मेरठ क्षेत्र के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी
  • मेरठ सर्राफा का इतिहास।
  • समय - समय पर होने वाली - मीटिंग - होली मिलन समारोह की फोटो युक्त सूचना ।

  • पुरे बाजार की डायरेक्टरी समस्त सदस्यो की जानकारी नाम - पता -फ़ोन नंबर , उनके भाई - पिता या बेटो की सम्पुर्ण जानकारी मिलती है ।
  • इस जानकारी को प्रत्येक सदस्य प्रोफाइल मे जाकर Edit कर सकता है । अपना फोटो लगा सकता है ।
  • अपने व्यापार के बारे मे जानककरी दे सकता है ।

इसी प्रयास में मेरठ के ज्वैलरी व्यापार में नये आयाम स्थापित करते हुए, अपने समस्त सदस्यों के सहयोग से ‘‘मेरठ ज्वैलरी शो ” का आयोजन 2-3 व 4 जून 2019 को मेरठ बाईपास पर बिग बाइट रिसोर्ट में सफलता पूर्वक आयोजित किया, जिसके सार्थक प्रयास की सहायता दूर-दूर तक रही।

हम अपने पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों व समस्त व्यापारी बन्धुओ का पुनः धन्यवाद देते है और आशा करते है कि आगे भी हमे आपका सहयोग मिलता रहेगा ।


शुभकामना सन्देश

नितिन तिवारी
Card image cap

मुझे यह जानकार हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि मेरठ बुलियन ट्रडर्स एसोसियेशन, मेरठ द्वारा अपने ज्वैलर्स सदस्यों एवं आमजन को नवीनतम जानकारी से अपडेट रखने के उद्देश्य से ‘‘मोबाइल एप‘‘ बनवायी गयी है, जिसका लोकार्पण शीघ्र ही किया जाना है! मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह मोबाइल एप प्रतिदिन बदलते सोने चाँदी के भाव, जैवलरी के नये-नये डिजाइन, देश-विदेश में आयोजित होने वाली ज्वैलरी प्रदर्शनियों की जानकारी देने में एवं उद्योग, व्यापार तथा समाज के विकास के लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगी तथा साथ ही मेरठ बुलिटिन ट्रडर्स एसोसियेशन द्वारा भविष्य में भी राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया जाता रहेगा। इस मोबाइल एप के सफल प्रकाशन के लिये मेरी और से हार्दिक शुभकामनाएं।

राजेन्‍द्र अग्रवाल
Card image cap

मुझे यह जानकर हर्ष हुआ है कि मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि0), मेरठ ने अपने सदस्‍यों तथा सम्‍बन्धित व्‍यक्तियों को नवीनतम जानकारी देने के लिए एक मोबाईल एप बनवाया है। तेजी से बदलते विश्‍व में तकनीक का सहयोग लेने के कारण ही मेरठ का सर्राफा आज पूरे देश में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है। मुझे विश्‍वास है कि यह मोबाईल एप मेरठ में स्‍वर्ण व्‍यवसाय को नई ऊचाईयाॅॅं प्रदान करेगा। मैं इस शुभ अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूॅं।