यू तो मेरठ का सर्राफा बाजार 200 वर्श पुराना है और हिन्दुस्तान में ही नहीं विष्व में भी मेरठ की ज्वैलरी की पहचान बहुत पहले से है। लेकिन उसमें नवीनता और मजबूती 1930 के आस-पास प्रारम्भ हो गयी, मेरठ के सर्राफा व्यवसाय को और मजबूत करने के लिये मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की नींव लाला फकीर चन्द सर्राफ तह द्वारा रखी गयी, जिसके अध्यक्ष के रूप में सेठ बालकिशन दास माहेष्वरी को मनोनीत किया गया और सचिव के रूप में श्री रघुनन्दन प्रसाद जी को मनोनीत किया गया, इसी के साथ-साथ सन् 1939 में पंचायती धर्मकाँटे की नींच रखी गयी और उसकी नियमावली बनायी गयी। धर्मकाटा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज भी बखूबी चल रहा है और बाजार सर्राफा के सभी व्यवसायियों को इस धर्मकांटे में पूर्ण विष्वास है।
सन् 1945 के आस-पास श्री लक्ष्मी नारायण माहेष्वरी, सन् 1950.52 के आस पास श्री जयप्रकाश सर्राफ, उनके आगे श्री राजेन्द्र राजवंषी, श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल जी, श्री अरुण कुमार जी समय-समय पर एसोसिएशन के महामंत्री रहे है। एक लम्बे समय तक स्वतन्त्रा सेनानी स्व. सुन्दर लाल जैन मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में रहे है, आजादी के बाद सन् 1947 से सर्राफा बाजार में एक चैक का नाम झण्डा चौक रखते हुए आज तक उसमे मेंरठ बुलियन एसोसिएशन झाण्डारोहण करती चली आ रही है। सन् 1989 में श्री सुन्दर लाल जैन जब मेरठ बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, तब से ही महामंत्री के रूप में श्री सर्राफ व कोशाध्यक्ष में रूप श्री राम किषोर सर्राफ को मनोनीत किया गया।
श्री सुन्दर लाल जैन के स्वर्गवास के पष्चात् श्री जयप्रकाश जी सर्राफ को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन को अध्यक्ष मनोनीत किया गया जो कि 2012 तक अध्यक्ष एवं वर्तमान में संरक्षक के रूप में कार्यभार को निश्पक्षता और कर्मठता के साथ बखूबी अंजाम देते चले आ रहे है। जिनके कार्यकाल में सर्राफा व्यवसाय पर जब भी परेषानी के बादल मँडराए, चाहे वे इन्कम टैक्स डिपार्टमेन्ट, सेल्स टैक्स डिपार्टमेन्ट, एक्साईज डिपार्टमेन्ट या पुलिस विभाग के हो, उन्हें अपने महामंत्री श्री सर्वेश कुमार के साथ मिलकर सारे मसलों को बखूबी समाधान किया और मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की मजबती में कोई कमी नही आने दी।यही कारण है कि मेरठ में ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की एक अलग पहचान है। 2013 से 2018 तक प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष रहें।
मेंरठ सर्राफा बाजार में ही लगभग 250 वर्श पुराना प्राचीन महादेव मन्दिर देख-रेख आज तक मेरठ ट्रेडर्स एसोसिएशन की अधिकाँश सभाँए और आयोजन इसी मन्दिर के परिसर में आयोजित किये जाते है, जन्माश्टमी के पावन पर्व पर हर वर्श इसी मन्दिर के प्रांगण से लगभग 100 वर्शो से भगवान राधा कृश्ण की शोभायात्रा एसोसिएशन के तत्वाधान से ही निकाली जाती है जिसमें एसोसिएशन सदस्य ही नहीं, मेरठ शहर की धार्मिक जनता भी पूर्ण श्रद्धा क साथ सम्मिलत होती है। वर्तमान में अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री श्री विजय आन्नद आग्रवाल तथा कोशाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सर्राफ एसोसिएशन के दायित्व बखूबी निभा रहे है।